आईपीएस व गोंगपा द्वारा हुआ कार्यक्रम का आयोजन
बलिया। आईपीएस व गोंगपा द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वी जयंती सोमवार को हर्षोल्लास के साथ कलेक्ट्रेट स्थित नेता जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अमर रहें के जोरदार नारे लगाते हुये मनाया गया।
इस अवसर पर सम्म्बोधित करते हुये इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की स्वतंत्रा संग्राम गाथा स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हैं। उनका यह नारा ''तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दूंगा'' से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेते हुये अपने भारत जैसे महान देश की एकता व अखंडता तथा भारतीय संविधान की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहने की आवश्यकता है। आईपीएस के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह ने कलेक्ट्रेट परिसर में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के नाम पर पुस्तकालय वाचनालय की स्थापना की जानी चाहियें ताकि वर्तमान युवा पीढ़ी नेताजी के आदर्शो व विचारों से अवगत होकर उनसे प्रेरणा ले सके।
इस दौरान प्रमुख रूप से अरविन्द गोंडवाना, सुरेश शाह, मनोज गोंड, महेन्द्र गोंड, बेचू जी गोंड, संजय गोंड, प्रीतम गोंड, रामनरायन जी रहे।
No comments:
Post a Comment