Wednesday, December 21, 2022

छपरा-अजमेर-छपरा विशेष गाड़ी का होगा संचलन

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्री जनता की सुविधा के लिए लिया गया निर्णय
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्री जनता की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05103/ 05104 छपरा-अजमेर-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05103 छपरा -अजमेर 25 जनवरी 2023(बुधवार) को तथा 05104 अजमेर -छपरा  30 जनवरी 2023 (सोमवार) को एक फेरे के लिए चलाया जायेगा। इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

गाड़ी संख्या 05103 छपरा- अजमेर 25 जनवरी 2023 बुधवार को छपरा से 20:30 बजे प्रस्थान कर, सीवान से 21:30बजे, देवरिया सदर से 22:35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से 00:15 बजे, खलीलाबाद से 00:55 बजे, बस्ती से 01:25 बजे, गोण्डा से 03:00 बजे, बाराबंकी से 04:52 बजे, बादशाहनगर से 05:43 बजे ऐशबाग से 06:20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 07:55 बजे, कनौज से 09:07 बजे, फरुखाबाद से 10:48 बजे, कासगंज से 12:25 बजे, हाथरस सिटी से 13:30 बजे, मथुरा जंक्शन से 14:50 बजे, अछनेरा जं से 16:05 बजे, भरतपुर से 16:40 बजे, बांदीकुई से 18:40 बजे, जयपुर से 20:10 बजे, मदार से 22:37 बजे छूटकर अजमेर 23:05 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05104 अजमेर - छपरा विशेष गाड़ी का संचलन 30 जनवरी 2023 सोमवार को अजमेर से 00:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मदार से 01:02 बजे, जयपुर से 02:50  बजे, बांदीकुई से 05:05 बजे, भरतपुर से 06:07 बजे, अछनेरा जंक्शन से 07:25 बजे, मथुरा जंक्शन से 08:50 हाथरस सिटी से 09:47 बजे, कासगंज से 11:10 बजे, फरुखाबाद से 12:50 बजे, कनौज से 14:30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 16:10 बजे, ऐशबाग से 18:00 बजे, बादशाहनगर से 18:25 बजे, बाराबंकी से 19:12 बजे,गोण्डा से 20:40 बजे, बस्ती से 22:10 बजे, खलीलाबाद से 22:40 बजे, गोरखपुर से 23:55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन देवरिया सदर से 01:05 बजे, सीवान से 02:10 बजे छूटकर 03:15 बजे छपरा पहुँचेगी। इस गाड़ी की संरचना में एस एल आर डी 02 कोच,साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जायगे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...