Sunday, December 4, 2022

अतिथि प्रवक्ताओं हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू 12 दिसम्बर को

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में अतिथि प्रवक्ताओं का हो रहा चयन
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसo एलo पाल ने बताया कि परिसर में परास्नातक स्तर पर संचालित एम०ए०- प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व (नियमित पदों के सापेक्ष), एम०एस-सी०- गणित (वित्तविहीन पाठ्यक्रम) और स्ववित्तपोषित योजनान्तर्गत स्नातक स्तर पर संचालित  बी. एफ . ए .( बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स ) एवं एम.ए  (संगीत) - मास्टर ऑफ परफार्मिंग आर्ट इन इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक  (तबला ) तथा एक वर्षीय पी०जी० डिप्लोमा पाठ्यक्रम- पी०जी० डिप्लोमा इन टूरिज्म एण्ड हास्पिटैलिटी मैनेजमेन्ट में शैक्षिक सत्र 2022 - 23 से पठन-पाठन हेतु रिक्त शैक्षिक पदों पर विधिवत चयन समिति के माध्यम से अग्रेतर आदेशों तक की अवधि के लिए परिनियमावली / यू०जी०सी० द्वारा निर्धारित अर्हतानुसार इच्छुक अभ्यर्थी वाक-इन-इन्टरव्यू के लिए 12 दिसम्बर 2022 को सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है।  

इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में उपस्थित हो सकते हैं। वाक-इन-इन्टरव्यू के समय अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक एवं अनुभव सम्बन्धी अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ मूल अभिलेख भी लाना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट  पर उपलब्ध है।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...