Monday, November 7, 2022

जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का शिकार है रसड़ा बस स्टेशन

रसडा बस स्टेशन को डिपो का दर्जा दिए जाने की मांग
रसडा (बलिया)। रसडा बस स्टेशन का अर्से समय से डिपो होने के आस क्षेत्र के जनता लगाए हुए है। लेकिन जनप्रतिनिधियो के शिथिलता व उदासीनता के चलते आज तक रसडा बस स्टेशन को डिपो का दर्जा नही मिल सका जिससे क्षेत्र की जनता मे असंतोष व्याप्त है।

बस स्टेशन का बदहाली का खबर प्रकाशित होने पर विकास की कडी मे जीर्णोद्धार कायाकल्प समुचित नही किया गया। जिससे इस क्षेत्र के लोगो को सुगमता पूर्वक यात्रा के लिए समस्या ज्यो का त्यो बना रहा। इस क्षेत्र जनता इस उमीद पर संतोष कर मौन व शान्त रही कि शायद प्रदेश मे अच्छी सरकार बनने पर विकास हो सके और पिछडापन दूर हो सके। संसाधन अभाव वाले इस क्षेत्र के उपर किसी भी जनप्रतिनिधि, संबन्धित अधिकारी से लेकर शासन व शासन के मंत्री तक ध्यान नही दिया। जिससे बलिया जनपद का औद्योगिक, प्राचीन ऐतिहासिक नगर, तहसील, रसडा बिकास के मायने मे पिछडा रहा।

यहा की बस स्टेशन की स्थिति यह है कि बलिया- मऊ, मऊ- बलिया के लिए बस तो चलती है।आती जाती है, लेकिन बस स्टेशन परिसर मे उसकी ठहराव न होने  से रोड पर क्षणिक खडी होकर चली जाती जिसे बस से यात्रा करने वाले यात्रीयो को परेशानियो का सामना करना पडता है। उन्हे दौड कर बस पकडना पडता है।यहा से नगरा बिल्थरा रोड जाने के लिए बस चलायी जाती है बस स्टेशन मे खडी की जाती है। किन्तु एक दो बस होने के चलते वह निर्धारित समय से न होने कारण अधिकांश यात्री प्राइवेट संसाधन से आते जाते है। जिससे रोडवेज की आर्थिक क्षति भी हो रही है। रसड़ा समीपवर्ती क्षेत्र, स्थानो पर जाने के लिए जैसे नगरा, भीमपुरा, गडवार रतसर रतनपुर बेलउझा कोटवारी टिकादवरी नवपुरा सिधागरघाट के अलावा गोरखपुर देवरिया सिकन्दरपुर आदि स्थानो पर जाने के लिए बस न होने से परेशानी उठानी पड़ती है। आलम यह कि बस स्टेशन का डिपो के लिए डिपो के नाम पर कोरमपरक कार्य कर इतिश्री कर दिया गया। समुचित व्यवस्था नही किया गया। यात्री सुविधा के लिए मात्र एक हैंडपंप पानी के लिए लगाया गया है और अन्य जो सुविधाए चाहिए नदारद है। बस स्टेशन डिपो के लिए पर्याप्त जगह है वर्कशाप के लिए भी जगह है।

लोगो का मानना है कि यदि रसड़ा बस स्टेशन को डिपो का दर्जा मिल जाता है। क्षेत्र के जनता को गोरखपुर, देवरिया, मधुबन, दोहरीघाट, बडहलगंज, आजमगढ़ बनारस आदि जगहो के लिए संचालन संभव हो सकेगा। इस संम्बंध मे क्षेत्र के जनता ने जनहित मे शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...