Sunday, November 6, 2022

कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं ददरी मेले के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

07 एवं 08 नवम्बर को चलेगी कार्तिक पूजा अनारक्षित विशेष गाड़ी
बलिया। मांझी गौतमस्थान- बकुलहा, बलिया (ददरी मेला) तथा तुर्तीपार  लार रोड-बेल्थरा रोड में कार्तिक पूर्णिमा मेला लगने के अवसर पर मेला यात्रियों की सुविधा एवं मेले में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 07 एवं  08 नवम्बर, 2022 को दो दिन कार्तिक पूजा अनारक्षित विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है ।

*गाड़ी संख्या*:- 05105 छपरा-बलिया कार्तिक पूर्णिमा        अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 07.11.2022 दिन सोमवार को छपरा से 22:15 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए बलिया 23:50 बजे पहुँचेगी।

*गाड़ी संख्या*:- 05106 बलिया-छपरा कार्तिक पूर्णिमा        अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 08.11.2022 दिन मंगलवार को बलिया से 03:00 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए  23:50 बजे छपरा पहुँचेगी।

*गाड़ी संख्या*:- 05107 बलिया-मऊ कार्तिक पूर्णिमा        अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 07.11.2022 दिन सोमवार को बलिया  से 23:00 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए दूसरे दिन   00:40 बजे मऊ पहुँचेगी।

*गाड़ी संख्या*:- 05108 मऊ -बलिया कार्तिक पूर्णिमा        अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 08.11.2022 दिन मंगलवार को मऊ  से 02:30 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए 04:00 बजे बलिया पहुँचेगी।

*गाड़ी संख्या*:- 05111 औड़िहार-मऊ-भटनी  कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 07.11.2022 दिन सोमवार को  से 22:00 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर दो  मिनट का ठहराव लेते हुए दूसरे दिन  01:45 बजे भटनी पहुँचेगी।

*गाड़ी संख्या*:- 05112 भटनी- मऊ -औड़िहार  कार्तिक पूर्णिमा        अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 08.11.2022 दिन मंगलवार को भटनी   से 03:45 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर दो  मिनट का ठहराव लेते हुए 07:45 बजे बलिया पहुँचेगी।

*गाड़ी संख्या*:- 05109 बलिया-मऊ कार्तिक पूर्णिमा        अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 08.11.2022 दिन मंगलवार को बलिया से 11:00 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक  मिनट का ठहराव लेते हुए 13:00 बजे मऊ  पहुँचेगी।
*गाड़ी संख्या*:- 05110 मऊ-बलिया कार्तिक पूर्णिमा        अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 08.11.2022 दिन मंगलवार को मऊ से 14:00 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए 16::00 बजे बलिया पहुँचेगी।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...