गंगा दूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
दुबहर (बलिया)। नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में गंगा दूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण क्षेत्र के राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ। दूसरे दिन के प्रशिक्षण की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि भाजपा नेता देवेंद्र यादव तथा जिला युवा अधिकारी रविंद्र मोहन ने किया।
उपस्थित गंगा दूतो को संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि गंगा नदी हम सब के लिए आस्था कि केंद्र बिंदु है। गंगा नदी का संरक्षण समय की मांग है, इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य ओम प्रकाश नारायण पांडे ने गंगा के धार्मिक, आर्थिक और सामाजिक महत्व के बारे में बताया। अध्यक्षता कर रहे रविंद्र मोहन ने कहा कि गंगा सभी नदियों का प्रतिनिधित्व करती है। जिला प्रशिक्षक नितेश पाठक व नंदिनी सिंह ने उपस्थित गंगा दूतों को प्रशिक्षित किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से रागिनी, शिवांगी, गुड़िया, मनोज, राकेश, निखिल, दीपक, सान्या आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन वर्धन पाठक तथा आभार नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय ने प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment