Monday, September 12, 2022

आज किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं है महिलाएं: सोनी तिवारी

अदिति स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन
बलिया। शांति मेमोरियल सोसाइटी से संबंद्ध अदिति स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र मुरली छपरा का रविवार को भाजपा महिला प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी ने उद्घाटन किया।

 इस दौरान सोनी तिवारी ने महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सोनी तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरूषों से कम नहीं है। हर क्षेत्र में आधी आबादी का डंका बज रहा है। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि हम घर की चौकट लांघ कर कुछ करें तथा स्वावलंबी बने। बताया कि आज महंगाई के युग में पति की कमाई से घर चल सकता है, शौक पूरा होने में कठिन है। ऐसे में हम महिलाएं यदि कुछ करके स्वावलंबी बनते हैं तो हमारे ही बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। इस मौके पर शांति मेमोरियल कमेटी की सचिव मोहिनी श्रीवास्तव, अध्यक्ष चुन्नी सिंह आदि मौजूद रही।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...