Saturday, July 2, 2022

मिल जुलकर मनाये बकरीद त्यौहार

बकरीद त्योहार को देखते हुए हुई शांति समिति की बैठक
बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर प्रीति त्रिपाठी द्वारा शनिवार को बकरीद को देखते हुए शांति समिति की बैठक की गई।

उन्होंने कहा कि इस बकरीद में प्रतिबंधित जानवर नहीं होंगे, कुर्बानी शासन की मंशा के अनुरूप जो भी गाइडलाइन जारी हुए हैं उन सभी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। एक बात ध्यान रखें आप लोग कोई भी मीट खुले में लेकर इधर-उधर भागदौड़ नहीं करेंगे। जो भी ले जाना है उसको अच्छी तरीके से ढक कर ले जाये।  कुर्बानी के बाद नगर पालिका द्वारा खुद ही गड्ढा खोदे जाएंगे। साथ ही गड्ढे में जितना मलवा निकलता है उस मलबे को उसमें दफन कर देना है, जहां तक नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की बात है उस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि कोई भी नया काम नहीं होगा। यह शासन के तरफ से निर्देश है भाईचारे एकता बनाए रखें और त्योहार मिल जुलकर मनाए।

 बैठक में शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, ऑक्डेनगंज चौकी प्रभारी एके पांडेय, जमा मस्जिद विशुनीपुर के इमाम अशरफ रजा, सभासद शकील अहमद सहित सभी क्षेत्रों के समाजसेवी एवं  पत्रकार भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...