Saturday, July 2, 2022

बलिया के छात्रों को भी प्राप्त होगा उचित प्लेटफॉर्म एवं अनुकूल वातावरण

गुजरात के लिए रवाना हुई जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक तीन सदस्यों की टीम 
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया एवं एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  अहमदाबाद, गुजरात राज्य के बीच एम्ओयू हस्ताक्षर एवं उच्च स्तर के तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर कल्पलता पांडेय के दिशा निर्देशन में तीन  सदस्यीय टीम विश्वविद्यालय से 2 जुलाई से  08 आठ जुलाई तक के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। विश्वविद्यालय की टीम में टीम प्रमुख निदेशक शैक्षणिक एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर पुष्पा मिश्रा ने बताया कि आधुनिक तकनीक शिक्षा एवं विकास के विभिन्न आयामों पर चर्चा होगी। जो विश्वविद्यालय की शिक्षा में नवीन जानकारी छात्रों को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अहमदाबाद उद्यमिता विकास व स्टार्टअप्स निर्माण के विशिष्ट श्रेणी में देश का अग्रणी संस्थान है। यहा के छात्र स्टार्टअप्स के माध्यम से काफी लोकप्रिय एवं प्रभावी उपस्थिति भारतीय बाज़ार में रखते है। इस महत्वपूर्ण समझौते के उपरान्त जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के छात्रों को भी भविष्य में इससे काफी लाभ होगा और अपने स्टार्टअप्स को शुरू करने के लिए उचित प्लेटफॉर्म तथा अनुकूल वातावरण प्राप्त होगा।

 विश्वविद्यालय के उद्यान विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ लालविजय सिंह और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमित कुमार सिंह शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...