Sunday, March 6, 2022

छोटे बच्चों के बीच कॉपी, किताब व पेन पेंसिल का किया गया वितरण

आरएसएस बलिया के सेवा विभाग के तत्वावधान में ग्राम करम्मर स्थित संस्कार केंद्र में हुआ वितरित
बलिया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बलिया के सेवा विभाग के तत्वावधान में ग्राम करम्मर स्थित संस्कार केंद्र में पढ़ने वाले छोटे बच्चों के बीच कॉपी, किताब व पेन पेंसिल का वितरण किया गया जिसे पाकर बच्चों के चेहरे मुस्कान से खिल गए।
सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया जिले के सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह ने बच्चों से गायत्री मंत्र का उच्चारण कराया व उज्ज्वल भविष्य के लिए क्या क्या करना चाहिए उनको बताया। उन्होंने बताया कि एक अच्छे विद्यार्थी को प्रातः पांच बजे उठकर नित्य क्रिया से निवृत्त होकर बड़ों का आशीर्वाद लेकर अध्ययन में लग जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी वह व्यक्ति होता है जो कोई चीज सीख रहा होता है। उन्होंने विद्यार्थियों के लक्षण को बताते हुए संस्कृत के एक श्लोक 'काकचेष्टा बकोध्यानं श्वाननिद्रा तथैव च। अल्पहारी गृहत्यागी विद्यार्थी पंचलक्षणम्॥' का वर्णन करते हुए बताया कि विद्यार्थी को कौए की तरह चेष्टा, बगुले की तरह ध्यान, कुत्ते की तरह नींद, अल्पहारी अर्थात कम भोजन करने वाला, गृहत्यागी होना चाहिए।
इस अवसर पर सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री ने उपस्थित विद्यार्थियों को बताया कि सुख चाहने वाले को विद्या छोड़ देनी चाहिए और विद्या चाहने वाले को सुख छोड़ देना चाहिए। क्योंकि सुख चाहने वाले को विद्या नहीं आ सकती और विद्या चाहने वाले को सुख कहाँ मिलता है। अतः विद्यार्थियों को सारी चिंता छोड़कर अध्ययन करना चाहिए। इस अवसर पर सह जिला संघचालक डॉ विनोद सिंह, सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, जिला सेवा प्रमुख डॉ सन्तोष तिवारी, जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन, अशोक सिंह, शंकरदानी, आलोक सैनी, अतुल आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...