Thursday, March 17, 2022

धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई होली महोत्सव

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदम चौराहा में हुआ आयोजन
बलिया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदम चौराहा, गौशाला रोड स्थित पाठशाला पर बृह्पतिवार को होली महोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई। जिसमें ब्रह्माकुमारीज भाई व बहनों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली महोत्सव का पर्व मनाया।
संस्था की संचालिका सुमन दीदी ने बताया कि होलिका दहन के दिन अपने सभी अवगुणों का दहन कर सद्गुणों को धारण करना ही सच्ची होली मनाना है। इस अवसर पर सभी भाई- बहन ने अपने अवगुणों को परित्याग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम मे उपस्थित तेज बहादुर भाई, कृष्ण लाल भाई, ओमप्रकाश तिवारी भाई, गणेश भाई, रामायण जी भाई, डॉ0 लल्लन प्रसाद भाई, डॉ0 एसoकुo शर्मा, राजेश वर्मा भाई, पुष्पा बहन, संध्या बहन, इंदू बहन, रूपाली, पारुल, शालिनी, मनोज भाई, रवि भाई, अरविंद भाई, श्याम बिहारी गुप्ता, नंदकिशोर भाई, राजेश गुप्ता महाजन भाई, अमरनाथ राजु चौरसिया भाई आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...