Saturday, March 12, 2022

यांत्रिक एवं विद्युत विषय के छात्रों का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण एक अप्रैल से

पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर में आठ सप्ताह के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण हेतु करे आवेदन
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष कारखाना प्रशिक्षण केन्द्र, यांत्रिक कारखाना, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर में डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में अध्ययनरत यांत्रिक एवं विद्युत विषय के छात्रों को ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में इस वर्ष भी 01 अप्रैल, 2022 से ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण-2022 हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में अध्ययनरत यांत्रिक एवं विद्युत विषय के छात्रों के लिये कारखाना प्रषिक्षण केन्द्र, यांत्रिक कारखाना, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर में आठ सप्ताह के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण हेतु आवेदन 01 अप्रैल, 2022 से आमंत्रित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक छात्र पूर्वोत्तर रेलवे के कार्मिक विभाग के अन्तर्गत यांत्रिक कारखाना, पूर्वोत्तर रेलवे के वेब पेज पर हिन्दी एवं अंग्रेजी में उपलब्ध आवेदन पत्र के प्रारूप पर अपना आवेदन दे सकते है।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...