Friday, March 4, 2022

लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बलिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन सात मार्च से

होली में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे बलिया से मुम्बई के लिए चलाएगी ट्रेन
बलिया। आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 01001/ 01002 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बलिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 07 से 30 मार्च, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से तथा 09 मार्च से 01 अप्रैल, 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बलिया से 11 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 01001 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बलिया त्रैसाप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 07 से 30 मार्च, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.15 बजे प्रस्थान कर कल्यान से 15.02 बजे, नासिक रोड से 17.31 बजे, भुसावल से 21.10 बजे, दूसरे दिन हरदा से 01.17 बजे, इटारसी से 02.40 बजे, रानी कमलापति से 04.25 बजे, बीना से 07.10 बजे, ललितपुर से 08.00 बजे, टीकमगढ़ से 08.42 बजे, खऱगापुर से 09.22 बजे, महाराज छत्रसाल से 10.37 बजे, खजुराहो से 12.40 बजे, महोवा से   13.42 बजे, बांदा से 14.47 बजे, चित्रकूट धाम से 16.07 बजे, मानिकपुर से 16.50 बजे, प्रयागराज जं. से 19.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 20.08 बजे, वाराणसी से 21.55 बजे, औंड़िहार से 22.42 बजे, मऊ से 23.50 बजे तथा तीसरे दिन रसड़ा से 00.20 बजे छूटकर बलिया  01.45 बजे पहुँचेगी। 

वापसी यात्रा में 01002 बलिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 09 मार्च से 01 अप्रैल, 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बलिया से 15.15 बजे प्रस्थान कर रसड़ा से 15.52 बजे, मऊ से 16.55 बजे, औड़िहार से 18.02 बजे, वाराणसी से 18.55 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.47 बजे, प्रयागराज जं. से 21.50 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.57 बजे, चित्रकूट धाम से 01.27 बजे, बांदा से 03.02 बजे, महोबा से 04.05 बजे, खुजराहो से 06.10 बजे, महाराज छत्रसाल से 07.02 बजे, खरगापुर से 07.42 बजे, टीकमगढ़ से 08.42 बजे, ललितपुर से 10.30 बजे, बीना से 11.45 बजे, रानी कमलापति से 14.15 बजे, इटारसी से 16.10 बजे, हरदा से 17.02 बजे, भुसावल से 20.25 बजे, नासिक रोड से 23.40 बजे तथा तीसरे दिन कल्यान से 02.43 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 03.35 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...