Tuesday, March 15, 2022

जिविनि के भ्रष्ट व अराजक प्रवृत्ति पर व्यक्त किया क्षोभ

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय प्रबन्धक सभा की बैठक सम्पन्न

विद्यालय प्रबन्धको की समस्याओं पर किया गया विचार
बलिया। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक प्रबन्धक सभा बलिया कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को सभा के कैम्प कार्यालय पर प्रबन्धक सभा के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह (एड0) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्यालय प्रबन्धको की समस्याओं पर विचार किया गया तथा संगठन को गतिशील व मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक के भ्रष्ट व अराजक प्रवृत्ति पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया गया। वही डी.ए.पी. इण्टर कालेज बेल्थरारोड, विश्वनाथ तिवारी उ0 मा0 विद्यालय नीरूपुर, श्री सिद्धेश्वर नाथ इ0 का0 कोटवा नारायनपुर व सुखपूरा इतकात सुखपूरा बलिया में जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया द्वारा माध्यमिक उच्च न्यायालय मण्डलीय समिति के साथ ही माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में वर्णित व्यवस्था की धज्जिया उड़ाने को गम्भीरता से लेते हुए जि०वि०नि०, बलिया को चेतावनी दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर वह अपनी अराजक प्रवृत्ति पर अंकुश नहीं लगाते है तो इस मसले पर प्रबन्धक सभा आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए विवश होगा।

बैठक में सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि जि०वि०नि०, बलिया के अवैध कारगुजारियों के विरोध में सभा का एक प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 24 मार्च को जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में मुख्य रूप से दिनेश चन्द्र सिंह, डा0 चन्द्रशेखर उपाध्याय, अनूप हेमकर, गौतम तिवारी, अरविन्द शुक्ल, अमर प्रसाद सिन्हा, महेश प्रताप तिवारी, अजय यादव, राजेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री डा० बृकेश पाठक (एड0) ने किया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...