Tuesday, February 15, 2022

बैकिंग संबंधित जानकारी साझा करने से करें परहेज

वित्तीय साक्षरता कैम्प का हुआ आयोजन
सिकंदरपुर (बलिया)। अग्रणी जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बलिया द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता सप्ताह 14 से 28 फरवरी तक डिजिटल चुनो सुरक्षा के साथ विषय को लेकर वित्तीय साक्षरता कैम्प पंदह ब्लॉक में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ के एलडीओ भीम चौधरी ने ऑनलाइन सम्बोधित किया। इस दौरान एलडीएम राजकुमार पाण्डेय, डीडीएम नाबार्ड अखिलेश कुमार झा ने उपस्थित समूह की महिलाओं को बताया कि आजकल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, शॉपिंग करने का दौर बढ़ गया है। लेकिन हम सभी इस दौरान सतर्क रहें तथा किसी भी प्रकार के फेक कॉल, मैसेज करने वाले को अपनी बैकिंग संबंधित जानकारी साझा करने से परहेज करें। इस दौरान ब्लॉक के सभी कर्मचारियों के साथ साथ सेंटल बैंक, यूपी बड़ोदा बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ ही विभिन्न बैको के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान पीजीएसएस के देवेंद्र प्रसाद, शिवजी प्रसाद के साथ ही विभिन्न समूहों की सैकडों महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान कथरिया के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...