नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा के प्रांगण में हुआ आयोजन
रसड़ा (बलिया)। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा के प्रांगण में सरस्वती पूजन के अवसर पर विद्यालय के तरफ से पांच वर्ष से नीचे के बच्चों को विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के 151 बच्चे जिनकी आयु पांच वर्ष से कम थी। विद्यालय के प्रबंधक अनिल सिंह यजमान की भूमिका में थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश राय ने कहा कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक वर्ष माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर वसंत पंचमी मनाई जाती है। वसंत पंचमी के दिन वाणी, ज्ञान, कला और शिक्षा की देवी मां सरस्वती की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है। ऐसी मान्यता है कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मां सरस्वती प्रकट हुई थीं। इसी कारण से वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा- आराधना होती है। इसके अलावा यह भी मान्यता है कि इस दिन विद्या आरंभ करने से ज्ञान में वृद्धि होती है और वसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है और दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त के संपन्न किया जा सकता है। वसंत पंचमी के दिन न सिर्फ गंगा स्नान, दान और देवी सरस्वती की पूजा होती है बल्कि कई अन्य कारणों से इसका विशेष महत्व होता है।
कार्यक्रम में बलिया विभाग के विभाग प्रचारक प्रकाश जी, जिला प्रचारक अनुज जी एवं अन्य अभिभावक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कौशल पांडे ने किया। कालिका सिंह, मार्कंडेय वर्मा पूजन व्यवस्था में रहे।
रिपोर्ट: लल्लन बागी
No comments:
Post a Comment