फाइनेंस कंपनियों में फंसे निवेशकों के धन के भुगतान को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
रसड़ा (बलिया)। सहारा व पल्स समेत विभिन्न फाइनेंस कंपनियों में फंसे निवेशकों के धन के भुगतान को लेकर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से कंपनी में फंसे लोगों का पैसे वापस दिलाने की मांग करते हुए तहसील परिसर पर धरना और प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला- शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गरीब व मध्यवर्गीय लोगों ने अपनी जमा पूंजी कंपनियों में बेहतर भविष्य के लिए जमा कराई थी। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की मिलीभगत से फाइनेंस कम्पनियों ने गरीबों का हजारों करोड़ रूपयों का घोटाला कर दिया। मांग किया कि सरकार कंपनियों से निवेशकों की बकाया रकम वापस कराएं। चेतावनी दी कि जब तक गरीब निवेशकों का बकाया भुगतान नही हो जाता कांग्रेस प्रदर्शन करती रहेगी। कांग्रेसियों ने इस आशय का ज्ञापन तहसीलदार को हस्तगत कराते हुए महामहिम राष्ट्रपति से रकम दिलाने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान प्रदीप तिवारी राजयोगी, विशाल चौरसिया, शिव जी तिवारी, मंजीत सिंह राणा प्रताप, राघवेंद्र कुमार, गोलू कनौजिया ,रामाशंकर यादव, सूर्यकांत यादव, आशुतोष पांडे, सुनील कुमार, शमशेर अहमद, सुनीता आदि रहे।
No comments:
Post a Comment