Sunday, January 2, 2022

राघव सिंह के सपा में आने से पार्टी को निश्चित ही मजबूती मिलेगी: राजमंगल

पार्टी की सदस्यता ग्रहण के पश्चात आगमन पर राघव सिंह का सपा कार्यालय पर हुआ जोरदार स्वागत
बलिया। समाजवादी पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के समक्ष लखनऊ में ग्रहण करने के बाद रविवार को टाउन डिग्री कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के पूर्व सदस्य राघव सिंह के बलिया आने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया। जनपद के समस्त महाविद्यालय के छात्र नेताओं की उपस्थिति इस मौके पर रही।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राघव सिंह के आने से समाजवादी पार्टी को एक नई ताकत मिली है। इनके संघर्षशील और मिलनसार व्यक्तित्व से समाजवादी पार्टी को मिशन 2022 फतेह करने में सहयोग मिलेगा। अपने स्वागत समारोह में बोलते हुए राघव सिंह ने कहा कि मैं भले ही किसी दूसरे दल में चला गया था लेकिन मन हमेशा समाजवादी ही रहा। मैं संबंधों के निर्वहन में कुछ समय के लिए बहक गया था लेकिन प्रदेश के राजनैतिक परिदृश्य को देखते हुए मुझे लगा की इस प्रदेश को समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की आवश्यकता है। इस प्रदेश में एकमात्र अखिलेश यादव ही ऐसे नेता है जो सर्व समाज के बेहतरीन और प्रदेश के विकास की बात करते हैं। 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने और समाजवादी परचम लहराने के लिए मैं अपना सर्वत्र न्योछावर कर दूंगा। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने इस अवसर पर कहा कि राघव सिंह जी छात्र राजनीति से ही गरीबो और कमजोरों की आवाज उठाते रहे है। इनके आगमन से समाजवादी पार्टी को निश्चित ही  मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर यशपाल सिंह, हरेन्द्र सिंह, रणबीर सिंह सेंगर, आलोक कुँवर, विजय शंकर यादव, रविन्द्र नाथ यादव, जमाल आलम, हीरालाल वर्मा, रामेश्वर पासवान, अजय यादव, राजेश गोड, बीरबल राम, विनोद वर्मा, राजकुमार दुबे, मन्नू सिंह, वीरेंद्र पाण्डेय, धनंजय सिंह विसेन, राजेन्द्र सिंह, अजय सिंह, राकेश सिंह, बिट्टू, मन्नू जी गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता राजमंगल यादव एवं संचालन राजन कनौजिया ने किया।

51 किलो का माला पहना कर किया गया स्वागत
इस अवसर पर कोआपरेटिव  बैंक के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने राघव सिंह को लाल टोपी पहनाई। जनपद के छात्रनेता और युवाओं के तरफ से सपा प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी", रोहित चौबे, शैलेश सिंह, जलालुदीन जे. डी., राहुल यादव, राकेश यादव, इम्तियाज अहमद ने 51 किलो का माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...