Monday, July 5, 2021

प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के उपरांत मिला प्रमाण पत्र और स्टाइपेंड


एमईडीपी के अंतर्गत ड्रेस डिजाइनिंग वस्त्र निर्माण पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वावधान में माँ सुरसरी सेवा संस्थान कथरिया द्वारा सियर ब्लॉक के फरसाटार ग्राम में स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाओं के लिए सुक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम एमईडीपी के अंतर्गत ड्रेस डिजाइनिंग वस्त्र निर्माण पर 21 जून से 05 जुलाई तक 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण की समाप्ति पर समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा ने सभी 30 प्रतिभागियों को सफलता पूवर्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रमाण पत्र के साथ साथ स्टाइपेंड के रूप में 750 रुपये की प्रदान किया।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत समूह की महिलाओं द्वारा प्रेरणा गीत व स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड अखिलेश कुमार झा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि  प्रशिक्षण में प्राप्त हुनर से अपनी आजीविका में वृद्धि कर समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने का कार्य करेंगी। साथ ही दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी,जिससे ये सभी लोग अपनी आमदनी में वृद्धि कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करने में सहायक होंगी। माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कहा की महिलाओं के आत्म निर्भर बनने की प्रक्रिया में यह प्रशिक्षण उपयोगी सिद्ध होगा। इस दौरान प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता शिवजी प्रसाद ने अपने विचारों द्वारा महिलाओं की हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी हरीश चंद्र ने किया। इस अवसर पर समूह की महिलाओं के साथ ही संस्था के कार्यकर्ता व प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...