युवक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बलिया। जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में धान के खेत में शुक्रवार की सुबह 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृत युवक के नाक, कान व मुंह से खून आ रहा था, जिससे ग्रामीण व उसके परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार नागेंद्र राम (20) पुत्र झगरू निवासी महावीर अखाड़ा रसड़ा में बेल्डिग व डीजे का कार्य करता था। लेकिन कई दिनों से वह घर पर ही रह रहा था। गुरुवार की रात उसने किसी से मोबाइल से बात की और उसके बाद खाना खाकर रात दस बजे घर के पास डेरे पर सोने चला गया और वहीं से लापता हो गया। सुबह उसका शव गांव से लगभग डेढ़ किमी दूर रामपुर के धान के खेत में मिला। उधर से जा रहे लोगों ने शव देखकर शोर मचाना शुरू किया तो आस- पास मौजूद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं घर वाले भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक युवक की शिनाख्त की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय, चौकी इंचार्ज राजकपूर सिंह तथा प्रमोद सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। युवक के बड़े भाई धर्मेंद्र ने थाने में तहरीर देकर हत्या की आशंका जतायी है।
No comments:
Post a Comment