Friday, April 16, 2021

प्रशिक्षित किसान अन्य किसानों के लिए बन रहे प्रेरणास्रोत

हल्दी की खेती बड़े पैमाने पर करने की हैं तैयारी
बलिया। सोहांव ब्लॉक के कथरिया, चौरा, फिरोजपुर और पिपराकला के सभी 12 प्रगतिशील किसान नाबार्ड और माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सहयोग से कैट भ्रमण और प्रशिक्षण के उपरांत वैज्ञानिक तरीके से और जैविक विधि से जायद में जो इस समय खेत खाली रहते थे उसमें सब्जी की खेती कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं।प्रशिक्षित किसान अन्य किसानों के लिए प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं। 

किसानों के खेत पर समय- समय पर जाकर नाबार्ड के डीडीएम अखिलेश कुमार झा, संस्था के सचिव सुधीर कुमार सिंह किसानों का हौसला अफजाई कर रहे हैं।किसानों ने बताया कि इस बार हल्दी की खेती और भी बड़े पैमाने पर करने की तैयारियां चल रही हैं। भ्रमण के दौरान श्रवण कुमार सिंह, राजनारायण सिंह, रमेश कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, तेजनारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिव कुमार राम, महेंद्र प्रसाद, बलिराम सिंह, विजय शंकर सिंह, अनिल सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित सभी चयनित किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करो पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

हल्दी (बलिया)। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल...