कोरोना से संक्रमित थे मुंगेर के तारापुर से विधायक मेवालाल
पटना। जदयू नेता और नीतीश कैबिनेट में एक दिन के लिए शिक्षा मंत्री रहे मेवालाल चौधरी का सोमवार को निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सोमवार की सुबह करीब 4:30 में उन्होंने अंतिम सांस ली। मुंगेर के तारापुर से मेवालाल विधायक थे। कृषि विवि के वीसी रहते नियुक्तियों में गड़बड़ी से वे चर्चा में आए थे। इस वजह से ही उन्हें शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
उल्लेखनीय है कि मेवालाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी काफी करीबी थे। इनकी पत्नी भी विधायक थी। 2 साल पहले घर में ही जलने से उनकी मौत हो गई थी।मेवालाल चौधरी ने पिछले साल 16 नवंबर को मंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन चार्ज संभालने के ढाई घंटे के भीतर ही उनको इस्तीफा देना पड़ा था। साल 2010 में जब वे बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपति थे, तब उन पर भर्ती घोटाले का आरोप लगा था।
No comments:
Post a Comment