Tuesday, April 6, 2021

तकनीकी खेती के माध्यम से किसान ले रहे लाभ: अखिलेश झा


कैट शैक्षणिक और भ्रमण के उपरांत डीडीएम नावार्ड ने किया किसानों के उत्पाद का निरीक्षण
बलिया। माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया, बलिया द्वारा सोहांव ब्लॉक के 12 प्रगतिशील किसानों का तीन दिवसीय कैट शैक्षणिक और भ्रमण के उपरांत मंगलवार को नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा ने किसानों के खेत पर जाकर उनके द्वारा उत्पादित उत्पाद को देखा व किसानों के आय में हुई बढ़ोतरी पर खुशी जाहिर की।

श्री झा ने उम्मीद व्यक्त किया कि आस पास के अन्य किसान भी इनसे प्रेरणा लेकर आने वाले दिनों में अपनी आमदनी को बढ़ाने का कार्य करेंगे। संस्था के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सभी चयनित किसानों द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत बहुफसली खेती कर रहे हैं, जिसमे मक्का के उपरांत मटर की खेती और वर्तमान में उसी खेत में गेंहू की खेती, लहसुन की खेती के साथ साथ बैगन, टमाटर, मिर्च, विंस, भिंडी, लौकी, मेथी, धनिया आदि की खेती कर अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर रहे हैं। माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत चयनित किसानों को समय- समय पर संस्था द्वारा फील्ड भ्रमण के माध्यम से उचित मार्गदर्शन किया जा रहा है।

भ्रमण के दौरान श्रवण कुमार सिंह, राजनारायण सिंह, रमेश कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, तेजनारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिव कुमार राम, महेंद्र प्रसाद, बलिराम सिंह, विजय शंकर सिंह, अनिल सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित सभी चयनित किसान उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...