शिक्षिका की हत्या करने के बाद किया था उसके शव के साथ दुष्कर्म
रांची। झारखंड के जमशेदपुर जिले के कदमा तीस्ता रोड में पत्नी, दो बेटी और ट्यूशन शिक्षिका की हत्या करने के आरोपी दीपक कुमार को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। इसके पूर्व बिष्टुपुर थाना में एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने पूरे मामले की जानकारी दी। दीपक को पुलिस ने शुक्रवार को धनबाद के एचडीएफसी बैंक से गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में दीपक ने बताया वेब सीरीज देख उसने अपने परिवार, रौशन, उसकी पत्नी और रौशन के मामा प्रभु की हत्या की योजना बनाई थी। जबकि शिक्षिका द्वारा उसकी पत्नी और बेटियों की लाश देखने के बाद शोर मचाने के कारण उसकी हत्या की। शिक्षिका की हत्या करने के बाद उसका लाश ठिकाने लगाने के दौरान उसकी नियत बिगड़ गई, जिसके बाद उसने शिक्षिका के शव के साथ रेप किया। दीपक वेब सीरीज देखने का शौकीन था। पाताल लोक और और असुर नामक वेब सीरीज वह काफी देखता था। घटना के एक दिन पूर्व भी उसने अपनी पत्नी के साथ वेब सीरीज देखी थी। पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी नामक एक चरित्र से वह प्रभावित था। इसीलिए उसने सब की हत्या हथौड़े से की। रोशन और अंकित पर भी उसने हथौड़ा से ही वार किया था। इधर, धनबाद से पकड़ने के बाद पुलिस उसे देर रात शहर लेकर पहुंची। उसे घटनास्थल ले जाया गया। घटना स्थल पर पुलिस ने क्राइम सीन को रीक्रिएट करवाया।
दीपक के अनुसार, उसके जेल जाने के बाद परिवार को पैसे के लिए दर-दर की ठाेकर ना खाना पड़े इसलिए पत्नी और बेटियों को मार दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने बचपन के दोस्त प्रभु और उसके साले रौशन के कारण कर्ज में डूब गया था। उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। दीपक के अनुसार, उसने अपने परिवार की हत्या इसलिए की क्योंकि वह नहीं चाहता था कि उसके जेल जाने के बाद पत्नी और बेटियों को पैसे के लिए दर-दर भटकना पड़े। दीपक ने बताया वह शिक्षिका की स्कूटी लेकर अपने बचपन के दोस्त प्रभु की हत्या करना चाहता था। जोजोबेड़ा में उसने प्रभु की हत्या करने की योजना बनाई थी।
No comments:
Post a Comment