सोतोकान कराटे एसोसिएशन द्वारा तिमाही बेल्ट ग्रेडिंग का हुआ आयोजन
बलिया। सोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में हर माह तिमाही बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन चार अप्रैल दिन रविवार को डीपी ज्वेलर्स बेसमेंट चौक बलिया में किया गया है। इसमें जनपद के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेल्ट टेस्ट में पास हुए।
इन खिलाड़ियों में येलो बेल्ट रिदम गर्ग, श्रेयांश श्रीवास्तव, सताक्ष पाण्डेय, शास्वत पाण्डेय,लक्की, आयुष तिवारी, ऑरेंज बेल्ट शिवांशु वर्मा, विवेकानंद प्रजापति, ग्रीन बेल्ट ख़ुशी प्रजापति, प्रिंस प्रजापति, ब्लू बेल्ट आदित्य वर्मा, रेड बेल्ट अनन्य पाण्डेय, ब्राउन बेल्ट तृतीय माधव माहेश्वरी तथा ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग भी हुआ और ब्लैक बेल्ट टेस्ट में पास हुए आदर्श तिवारी, करन सिँह वही बालिका में निक्की यादव, ने कड़ी कड़ी अभ्यास के साथ इन्होने इस ब्लैक बेल्ट में टेस्ट पास किया। इसके मुख्य निर्णायक रहे स्पोर्ट्स सोतोकान कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव एवं बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई एल बी रावत के देख रेख में किया गया है। इस बेल्ट टेस्ट के उदघाटनकर्ता बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद जी सराफ ने किया।
इस मौके पर रवि कुमार, श्रीया गुप्ता, अनीता गुप्ता, अमित वर्मा, रितेश वर्मा, आदि उपस्थित रहे। एसोसिएशन के संरक्षक श्रीमति शीला मिश्रा एवं कराटे एसोसिएशन बलिया के चेयरमेन डॉ0 अरुण सिँह, अध्यक्ष डॉ0अभिनव तिवारी, हर्ष श्रीवास्तव ने इन सफल खिलाड़ियों को उज्वल भविष्य की कामना की। संचालन अमित वर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment