कब्जे से दो मोबाइल बरामद
बलिया। थाना जीआरपी बलिया पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 13 /23 धारा 379 /411 भादवि व मुकदमा अपराध संख्या 19 / 23 धारा 379 /411 भादवि के तहत रविवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर डॉ अवधेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाअध्यक्ष जीआरपी बलिया दीपक कुमार चौधरी के नेतृत्व में आज दिनांक 9 /7/ 2023 को उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक श्याम जी यादव, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल विमल चंद्र द्वारा रेलवे स्टेशन बलिया के प्लेटफार्म नंबर चार के पूर्वी छोर साइन बोर्ड के पास मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त सोनू वर्मा पुत्र अंजनी वर्मा निवासी वार्ड संख्या 13 भलुअनी थाना भलुअनी जिला देवरिया उम्र लगभग 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया
गिरफ्तारी का स्थान
प्लेटफार्म नंबर चार रेलवे स्टेशन बलिया
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
सोनू वर्मा पुत्र अंजनी वर्मा निवासी वार्ड संख्या 13 भलुअनी थाना भलवानी जिला देवरिया उम्र लगभग 35 वर्ष
अनावरण अभियोग
1 मुo अo संo 13/23 धारा 379/411आईoपीoसीo से संबंधित एक अदद मोबाइल एम आई कंपनी
2 मुo अ o सं o 19/23 धारा 379/411 आई o पी o सी o से संबंधित एक अदद मोबाइल ओप्पो कंपनी
माल बरामदगी का विवरण
अभियुक्त के कब्जे से दो अदद मोबाइल बरामद होना
गिरफ्तार करने वाली टीम
1 उपनिरीक्षक श्याम जी यादव
2 उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह
3 मुख्य आरक्षी शिवेंद्र यादव
4 आरक्षी विमल चंद्र, थाना जीआरपी बलिया।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment