Monday, July 10, 2023

बलिया: सावन के पहले दिन मन्दिरों में गुजा हर हर महादेव


लखनेश्वरडीह मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
रसड़ा (बलिया)। इस साल सावन महीने की पहली सोमवारी 10 जुलाई को तथा इसी दिन अष्टमी तिथि भी पड़ रही है। सावन की पहली सोमवारी को भगवान काल भैरव की पूजा करने से सारे कष्ट समाप्त हो जातें हैं। प्रथम सोमवारी को जनपद सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न देवाधिदेव महादेव के मंदिरों पर पूजा अर्चन व बाबा को जलाभिषेक करने के लिये श्रद्धालुओं का दिन भर तातां लगा रहा। 
इसी क्रम में ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल लखनेश्वरडीह किला स्थित बाबा लखनेश्वर महादेव मंदिर पर अर्धरात्रि से ही श्रद्धालु महिला, पुरुष व युवतियों का आना जाना शुरू हो गया। जिससे पूरा किला क्षेत्र हर-हर महादेव के अनुगूंज व भक्ति भावना से सरावोर रहा। श्रद्धालुजन तमसा नदी में स्नान ध्यान के बाद मंदिर पहुंच पंक्तिबद्ध हो भूगर्भ में स्थित बाबा को जलाभिषेक किया। इसके बाद श्रीहरि विष्णु भगवान का भी दर्शन पूजन किया। जहां मंदिर के महंत दीनदयाल दास उर्फ बालक बाबा श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण कर आशीर्वाद प्रदान की। विशेष रूप से सुरक्षा के मद्देनजर बाबा लखनेश्वर डीह महादेव मंदिर पर पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिस कर्मी तैनात रहे। जिनके द्वारा श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन हेतू एक एक को मंदिर के अंदर प्रवेश करने दी। इसी प्रकार जनपद के बालेश्वर मन्दिर सहित श्रीनाथ बाबा मठ स्थित क्षेत्र के अन्य शिवालयों पर भी दिन भर श्रद्धालुओं का तातां लगा रहा।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...