Sunday, March 5, 2023

अनेक प्रकार के गतिविधियों से बच्चो का किया जा रहा सर्वांगीण विकास: विकास

बच्चों की दुनिया में बच्चों को सिखाया गया अलग अलग प्रकार का मास्क बनाना
पटना। बच्चों की दुनिया में सुब्बाराव भाईजी के विचार से बच्चों में नई प्रेरणा देने के लिए मुख्य अतिथि स्वरूप राष्ट्रीय युवा योजना, बेगूसराय के युवा साथी विकाश कैव, राष्ट्रीय युवा योजना, पटना की युवा साथी सुश्री सपना शर्मा और राष्ट्रीय युवा योजना, बिहार के सचिव नीरज काँस्यकार उपस्थित हुए। 
कार्यक्रम का शुरुआत योग से हुआ। फिर मौन संगीत का आनंद लेते हुए सुब्बाराव भाईजी को स्मरण कर सभी बच्चों को बताया गया कि सभी धर्मो ने एक ही बात कहा हैं। भगवान का प्रेरणा डालते हुए सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। प्रार्थना के बाद नीरज काँस्यकार ने गाँधी के जीवन पर आधारित एक छोटी कहानी द्वारा बच्चों के बीच पहले हम सुधरे फिर दुसरो को माना करें, तब ही जा कर आपका बात प्रभावित करेगा। फिर बेगूसराय से आए विकाश कैव ने कहा कि बच्चों की दुनिया में आप सभी आकर अनेक प्रकार के गतिविधियों से सर्वांगीण विकास किया जा रहा हैं। आप सभी पेंटिंग, क्राफ्ट, सिलाई, बुनाई, ब्यूटीशियान, मट्टी के खिलौने आदि में कोई एक को अपना कैरियर से जोड़ कर अपना अलग पहचान बना सकते। पढ़ाई के साथ आप सभी रूचि को देख बहुत आनंद आता हैं। फिर सभी बच्चों ने भाईजी के द्वारा सिखाया गया सामूहिक खेल कितने भाई कितने, अंदर बाहर खेलाया गया।  सपना शर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये सभी खेल हम सभी को युवा शिविर में भाईजी सिखाते थे और आज अनेक खेल में पैसा और संख्या निर्धारित होती हैं जबकि भाईजी के द्वारा सामूहिक खेल में हजार बच्चें भी एक साथ खेल सकते हैं।
 नीरज काँस्यकार द्वारा होली के पावन अवसर पर बच्चों को अलग अलग प्रकार का मास्क बनाना सिखाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य की बच्चों में अपना कलाकारी से पर्व को मनाये ना कि मार्केट पर आधारित हो अपनी हाथ के हुनर को भूल जाये। फिर सभी एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगाए। इस कार्यक्रम में करीना, पीहू, बिशू, शिवराज, उत्तम, मो. सलीम, मो. मिराज, ख़ुशी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...