कर्मचारियों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर दी बधाई व शुभकामनाएं
बलिया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय टोला शिवनराय में हर्षोल्लास के साथ होली मनाया गया। कर्मचारियों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
डॉo नीरज कुमार पाण्डेय सभी स्टाफ को संबोधित करते हुए बताया कि रंगों का त्योहार होली सभी हिंदू त्योहारों मे सबसे जीवंत त्यौहार है। यह भारत में सर्दियों में अंत का प्रतीक है तथा बसंत ऋतु का स्वागत करता है। इस उत्सव के दिन लोग रंगों से खेलते हैं और एक दूसरे को बधाई देते हैं। यह पर्व शांति और सौहार्द का पर्व है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार यादव ने बधाई देते हुए एक संदेश भी दिया और कहा कि गुलाल जरूर खेलें पर सतर्कता पूर्वक एक दूसरे से गले मिले,भेदभाव को दूर करें और जीव हत्या करने से बचें। इस अवसर पर नारायण सिंह, मदन राम, सुनील पाण्डेय, सुशील कुमार आदि स्टाफ मौजूद रहें।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment