विभिन्न प्रतियोगिताओं में चंद्रशेखर विवि के प्रतिभागियों ने की भागीदारी
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय ने विजेताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी। छात्र छात्राओं ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में दो दिवसीय 12 एवं 13 जनवरी को अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में भागीदारी की।
इस महोत्सव के अन्तर्गत सोलो क्लासिकल म्यूजिक (शास्त्रीय एकल गायन)- द्वितीय स्थान, लाइट सोलो म्यूजिक (एकल सुगम संगीत)- द्वितीय स्थान, फोक ग्रुप संगीत- तृतीय स्थान, माइम- तृतीय स्थान, वाद विवाद में प्रवीण और वैभव ने सान्तवना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतिभागियों द्वारा सोलो क्लासिकल म्यूजिक में आनंद जी वर्मा द्वितीय स्थान, लाइट सोलो म्यूजिक में भी आनंद जी वर्मा द्वितीय स्थान, फोक ग्रुप संगीत में अमरेश यादव एण्ड ग्रुप तृतीय स्थान तथा माइम में क्रमानुसार संगीता तिवारी, रिमझिम, गीता, संगीता शर्मा, पुजा गुप्ता, अनिष कुमार रहें। टीम के साथ कनीज़ फ़ातिमा, हेमन्त कुमार सैनी और डॉ संतोष कुमार तिवारी प्रतिभागी छात्र छात्राओं के साथ रहे। इस प्रतियोगिता की कोआर्डिनेटर डाक्टर प्रियंका सिंह ने खुशी जाहिर की और निदेशक शैक्षणिक डाक्टर पुष्पा मिश्रा सहित शिक्षकगण और कर्मचारियों ने बधाई दिया।
महोत्सव की समस्त प्रतियोगिताओं में काशी विद्यापीठ वाराणसी प्रथम, पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वितीय, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय तृतीय और जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया चतुर्थ स्थान पर रहा।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment