असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी 23 जनवरी को
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा उत्प्रेरित एवं जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा जिले में नव प्रवर्तन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 21 जनवरी को सेवा सदन स्कूल, कथरिया में जिला स्तरीय बाल सृजनात्मक एवं नव प्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
जिला विज्ञान क्लब, बलिया
उक्त अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी ने जिले के किसी भी विद्यालय के कक्षा 06 से12 वी तक के छात्र छात्राएं अपने अपने प्रोजेक्ट के साथ भाग में सकते हैं। वही 23 जनवरी दिन सोमवार को प्रातः10 बजे से दी इंवेक्ट्स इंटरनेशनल स्कूल, भगवानपुर, बलिया में असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उक्त अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी ने जिले के किसान, मजदूर, कारीगर, मिस्त्री, आम जनता अपने इनोवेशन/ प्रोजेक्ट के साथ निःशुल्क भाग में सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रथम स्थान को 5000, द्वितीय स्थान को 3000, तृतीय स्थान को 2000 रुपये प्रमाण पत्र के साथ मिलेगा साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रूप में 03 प्रतिभागियों को प्रति प्रतिभागी 1000 रुपये और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार एवं सह समन्वयक सुधीर कुमार सिंह ने दी।
इस दौरान दी इंवेक्ट्स इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक सोनिया सिंह ने जनपद के सभी स्कूलों और जनपदवासियों से आग्रह किया कि आप अपने आस पास कोई भी व्यक्ति जो लोग कुछ नया आइडिया या इनोवेशन किए हो, उक्त प्रदर्शनी में उनकी प्रतिभागिता आवश्य कराए। जिससे उनका जिले स्तर पर उनको सम्मानित किया जा सके। साथ ही उनके इनोवेशन को शासन तक पहुंचने में मदद की जा सके। विशेष जानकारीके लिए सुधीर कुमार सिंह मोबाइल नंबर 9838560939 पर तथा सेवा सदन स्कूल के एकेडमिक इंचार्ज राजनारायण सिंह मोबाइल नम्बर 9455735830, दी इंवेक्ट्स इंटरनेशनल स्कूल के ऑफिस से सम्पर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment