निरीक्षण की जानकारी होते ही आनन फानन में आ जाते है कर्मचारी
चिलकहर (बलिया)। ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय "पंचायत भवन'' पर पंचायत कर्मचारियों को प्रतिदिन या सप्ताह मे एक दिन कार्य दिवस के समय जनता के कार्यों के लिए दो चार घंटे भी बैठना चाहिए।
लेकिन क्षेत्र पंचायत चिलकहर के ग्राम पंचायत गोपालपुर मे अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क के प्रांगण में स्थित पंचायत भवन एवं सार्वजनिक शौचालय का रख-रखाव स्वच्छता सुनिश्चित रखने के लिए सरकार प्राधिकृत स्वयं सहायता समुह के सदस्य एवं पंचायत के कार्यों को संपादित करने के लिए नियुक्त कर्मचारी पंचायत सहायक एवं अन्य सरकारी कर्मचारी भी कभी पंचायत भवन कार्य समय मे या कार्यालय खोलते ही नही और न कभी वहां बैठते है। कभी कभार सफाई कर्मी सफाई करते दिखाई दे जाते है। जब कोई अधिकार निरीक्षण के लिए आता है तो यह कर्मचारी आनन फानन में आ जाते है। ग्रामीणों ने इस तरफ उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।
रिपोर्ट: गोपी नाथ चौबे
No comments:
Post a Comment