विधानसभा निर्वाचन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों हेतु डीएम ने दिए निर्देश
बलिया। विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 का संचालन सही प्रकार से करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों में पेट्रोल/डीजल आदि की आपूर्ति प्रचुर मात्रा में बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाए।
जिले के समस्त पेट्रोल/ डीजल पम्प मालिक को सूचित करते हुए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि अस्थायी तौर पर किसी भी स्थान पर इसकी कमी न हो और प्रशासन, अभ्यर्थियों आदि के वाहनों हेतु पीओएल की आपूर्ति निर्वाचन संपन्न होने तक सुचारू रूप से बनाये रखी जाए। साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय को निर्देश दिए कि सभी को चुनाव की व्यापक व्यवस्था के दृष्टिगत निर्वाचन संपन्न होने तक डीजल/पेट्रोल की मात्रा आरक्षित रखेंगे। उन्होंने कहा कि ईंधन की निरंतर और वांछित मात्रा में संपूर्ति सुनिश्चित कर लें, ताकि निर्वाचन के दौरान निर्वाचन आदि हेतु प्रयुक्त गाड़ियों और पुलिस/होमगार्ड तथा राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा प्रयुक्त गाड़ियों के लिए ईंधन पर्याप्त मात्रा में नियंतर उपलब्ध रहे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाए, अन्यथा स्टॉक कम पाए जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं अन्य सुसंगत नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment