Wednesday, June 16, 2021

नव निर्वाचित 253 ग्राम पंचायतों के प्रधानों का शपथ 18 जून को

गत 14 जून को हुई मतगणना में आए थे परिणाम
बलिया। जनपद में नव निर्वाचित 253 ग्राम पंचायतों के प्रधानों का शपथ 18 जून को वर्चुअल माध्यम से होगा। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का पत्र मिलते ही पंचायत राज विभाग सक्रिय हो गया है।

ज्ञातव्य है कि जिले के 17 ब्लाकों में 940 ग्राम पंचायतों में प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हुआ था। ऐसे में 253 ग्राम पंचायत सदस्यों में दो तिहाई सदस्यों का पद खाली रह जाने से नव निर्वाचित प्रधान शपथ से वंचित हो गए थे। 12 जून को खाली पड़े इन पदों पर चुनाव हुआ था। 14 जून को हुई मतगणना में परिणाम आ गए थे। इन ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित प्रधान व सदस्यों को शपथ 18 व 19 जून को दिलाया जाएगा। बैठक 20 जून को निर्धारित है।डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शपथ के बाद जिले के 940 ग्राम पंचायतें सक्रिय हो जाएगी। इससे गांवों में विकास कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...